Naariyan Lyrics
हूँ नदियाँ ना तेरी
हूँ ना मैं तेरी प्यासी
ख़ुशियाँ ना तेरी
ना तेरी उदासी
काहे रे label तू लगाए मुझको?
काहे ना समझे ना मेरा हाल?
ऐसी मैं, वैसी मैं, जैसी भी हूँ
ना मैं तेरी देवी, ना मैं दासी
Hey, वाह री वाह, नारियाँ
तेरी बातें तो हैं बड़ी-बड़ी
वाह री वाह, नारियाँ
सच होंगी भी क्या, बोलो, कभी?
हो, तूने गाना सुनाया री
जिसके सुनने में आया भी
कल फूल देके जाएगा, परसों वो भूल जाएगा
कल फूल देके जाए, परसों वो भूल जाए
कहीं ऐसा ना हो जाए
रह जाए तू जहाँ थी
जो हँस दूँ ज़रा मैं
मुझे समझ ना easy
ना मैं तेरी item
ना मैं तेरी प्रेमी
काहे रे label तू लगाए मुझको?
काहे ना समझे ना मेरा हाल?
ऐसी मैं, वैसी मैं, जैसी भी हूँ
ना मैं तेरी देवी, ना मैं दासी
हाँ, पाथ से पाथ रे
हाथ में हाथ में
आगे-पीछे नहीं
चल मेरे साथ में
मेरी आँखों से तू, देख, कैसी मैं हूँ
सैयाँ, बैयाँ नहीं, मेरी रग थाम ले
दिल ये धड़क, धड़क, धड ़के एक जैसा
तेरा-मेरा भड़के रे, मान ले, hey, हो
वाह री वाह, नारियाँ
तेरी माँगें तो हैं बड़ी-बड़ी
वाह री वाह, नारियाँ
सच होंगी भी क्या, बोलो, कभी?
हो, तूने गाना सुनाया री
जिसके सुनने में आया भी
कल फूल देके जाएगा, परसों वो भूल जाएगा
कल फूल देके जाए, परसों वो भूल जाए
कहीं ऐसा ना हो जाए
रह जाए तू जहाँ थी
Whoa, रह जाए तू जहाँ थी
Whoa, oh, oh, oh
Whoa, whoa-oh-oh
हो-ओ-ओ, नारी
नारी
Writer(s): Kausar Munir
Lyrics powered by www.musixmatch.com
More from Coke Studio India Season 3: Episode 6
Loading
You Might Like
Loading
6m 3s · Hindi