Hai Mera Dil Lyrics

इतना प्यार है यह प्यार प्यारा प्यारा
हुआ है पहली बार होता है एक बार
फिर न होगा यह दुबारा

है मेरा दिल चुराके ले गया
चुराने वाला मेरा कातिल
है मेरा दिल चुराके ले गयी चुराने वाली मेरी कातिल

यह दिल तुझपे आया है आते आते
दर्दे दिल तो जाते है जाते जाते
जागे हैं सोये हैं हम दोनों खोये हैं
कैसी तन्हाइ है मस्ती सी छाई है
यह मौसम है प्यार के काबिल
है मेरा दिल चुराके ले गया
चुराने वाला मेरा कातिल

अब तो काटे न कटे प्यासी रातें
कुछ कुछ होता है सुन के ऐसी बाते
बेचैनी सहने दे पलकों में रहने दे
तेरी बाहों में है तेरी राहों में है, जानेजाना मेरी मंज़िल
है मेरा दिल चुराके ले गयी चुराने वाली मेरी कातिल

है मेरा दिल चुराके ले गया
चुराने वाला मेरा कातिल
इतना प्यार है यह प्यार प्यारा प्यारा
हुआ है पहली बार होता है एक बार फिर न होगा यह दुबारा

Writer(s): Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com


More from A Decade of Love

Loading

You Might Like

Loading


FAQs for Hai Mera Dil