Bihari Tere Naina Kajrare Lyrics
कजरारे नैना श्याम के
हे, मतवारे नैना श्याम के
हे, नशीले नैना श्याम के
हे, रसीले नैना श्याम के
(हो-हो, ओ-हो)
(हो, हो, हो)
तिरछी चितवन से करके इशारे
(तिरछी चितवन से करके इशारे)
चोट ऐसी जिगर पे ये मारे
(चोट ऐसी जिगर पे ये मारे)
बिहारी, तेरे नैना कजरारे
हाए, कजरारे, तेरे (नैना कजरारे)
आए-हाए, कजरारे, तेरे (नैना कजरारे)
अरे, ओए-होए, कजरारे, तेरे (नैना कजरारे)
हो, तिरछी चितवन से करके इशारे
(तिरछी चितवन से करके इशारे)
हो, चोट ऐसी जिगर पे ये मारे
(चोट ऐसी जिगर पे ये मारे)
बिहारी, तेरे नैना कजरारे
हाए, कजरारे, तेरे (नैना कजरारे)
आए-हाए, कजरारे, तेरे (नैना कजरारे)
अरे, ओए-होए, कजरारे, तेरे (नैना कजरारे)
मिल गए जब से नैनों से नैना
(मिल गए जब से नैनों से नैना) हो
(मिल गए जब से नैनों से नैना)
हो, एक पल भी ना आए रे चैना
(एक पल भी ना आए रे चैना) हो
(एक पल भी ना आए रे चैना)
हो, मिल गए जब से नैनों से नैना
(मिल गए जब से नैनों से नैना)
हो, एक पल भी ना आए रे चैना
(एक पल भी ना आए रे चैना) चैना
देखे नैनों से ऐसे नज़ारे
(देखे नैनों से ऐसे नज़ारे)
दीवाना हमें कर डारे
(दीवाना हमें कर डारे)
बिहारी, तेरे नैना कजरारे
हो, कजरारे, तेरे (नैना कजरारे)
आए-हाए, कजरारे, तेरे (नैना कजरारे)
ओए-होए, कजरारे, तेरे (नैना कजरारे)
(हो-हो, ओ-हो)
(हो, हो, हो)
मेरे नैनों को भाए ये नैना
(मेरे नैनों को भाए ये नैना) हो
(मेरे नैनों को भाए ये नैना)
हो, मेरे दिल में समाए ये नैना
(मेरे दिल में समाए ये नैना) हो
(मेरे दिल में समाए ये नैना)
हो, मेरे नैनों को भाए ये नैना
(मेरे नैनों को भाए ये नैना)
ओ, मेरे दिल में समाए ये नैना
(मेरे दिल में समाए ये नैना) नैना
चले नैनों से तीर करारे
(चले नैनों से तीर करारे)
हो, सुध तन-मन की सारी बिसारे
(सुध तन-मन की सारी बिसारे)
बिहारी, तेरे नैना कजरारे
हाए, कजरारे, तेरे (नैना कजरारे)
आए-हाए, कजरारे, तेरे (नैना कजरारे)
आए-हाए, कजरारे, तेरे (नैना कजरारे)
नैनों से पिला दे तू, साक़ी
(नैनों से पिला दे तू, साक़ी) हो
(नैनों से पिला दे तू, साक़ी)
अब रहे होश ना कोई बाकी
(अब रहे होश ना कोई बाकी) हो
(अब रहे होश ना कोई बाकी)
हो, नैनों से पिला दे तू, साक़ी
(नैनों से पिला दे तू, साक़ी) आ
अब रहे होश ना कोई बाकी
(अब रहे होश ना कोई बाकी) बाकी
बहे नैनों से ऐसे पनारे
(बहे नैनों से ऐसे पनारे)
हो, जिया जाए ना अब बिन तुम्हारे
(जिया जाए ना अब बिन तुम्हारे)
बिहारी, तेरे नैना कजरारे
हाए, कजरारे, तेरे (नैना कजरारे)
आए-हाए, कजरारे, तेरे (नैना कजरारे)
आए-हाए, कजरारे, तेरे (नैना कजरारे)
(हो-हो, ओ-हो)
(हो, हो, हो)
ये चित्र-विचित्र से नैना
(ये चित्र-विचित्र से नैना) हो
(ये चित्र-विचित्र से नैना)
हो, बोले मंद-मंद कछु बैना
(बोले मंद-मंद कछु बैना)
(बोले मंद-मंद कछु बैना)
हो, ये चित्र-विचित्र से नैना
(ये चित्र-विचित्र से नैना) नैना
बोले मंद-मंद कछु बैना, ओ
(बोले मंद-मंद कछु बैना) बैना
राधा-रसिक बिहारी मतवारे
(राधा-रसिक बिहारी मतवारे)
हो, पागल के तुम्हीं हो प्राण-प्यारे
(पागल के तुम्हीं हो प्राण-प्यारे)
बिहारी, तेरे नैना कजरारे
हाए, कजरारे, तेरे (नैना कजरारे)
आए-हाए, कजरारे, तेरे (नैना कजरारे)
आए-हाए, कजरारे, तेरे (नैना कजरारे)
(बिहारी, तेरे नैना कजरारे)
(बिहारी, तेरे नैन ा कजरारे)
(बिहारी, तेरे नैना कजरारे)
(बिहारी, तेरे नैना कजरारे)
Writer(s): Bijendara Singh Chauhan
Lyrics powered by www.musixmatch.com
More from Meri Vinti Yahi Hai Radha Rani
Loading
You Might Like
Loading
10m 20s · Hindi