Behroopia Lyrics
मेरे हर एक अरमान से ज़्यादा
चाहे रे तुझको जिया
कैसे करूँ यक़ीन? तू है दिलबर
या कोई वहम, पिया?
बहरूपिया
ये दिल तू ने बस में किया
बहरूपिया
हसीन क़ुसूर किया
मैंने एक मुस्कान सजा कर
राज़ को पर्दा दिया
प्यारा तुझे है मेरी सूरत से
मेरा नक़ाब, पिया
बहरूपिया
ज़रा सा है फ़र्क़, पिया
बहरूपिया
जला चिंगारी, शमा बन जा
मैं भी परवाना हूँ, मुझे आज़मा
बुझी शम्मा से ना दिल बहला
हाथ में आएगा तेरे बस धुआँ
है ये सितम, है ये ज़ुल्म सरासर
नींदों पे कब्ज़ा किया
कर ले तू यक़ीन, मैं हूँ दिलबर
ना कोई वहम, पिया
बहरूपिया
ये दिल तूने बस में किया
बहरूपिया
हसीन क़ुसूर किया
ये दिल तुझे दे ही दिया
जो होना है होगा, पिया
बहरूपिया, बहरूपिया
बहरूपिया, बहरूपिया
बहरूपिया, बहरूपिया
बहरूपिया, बहरूपिया
Writer(s): Amit Trivedi, Amitabh Bhattacharya
Lyrics powered by www.musixmatch.com
More from Mohabbat Buri Bimari (Version 1) [From "Bombay Velvet"] (Remixed by Mikey McCleary)
Loading
You Might Like
Loading
4m 51s · Hindi